चायकाल के बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मॉर्श को पगबाधा आउट कर आॅस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। अगले ही ओवर में उमेश यादव ने विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पगबाधा आउट कर कंगारू टीम के छठे विकेट का पतन किया। मिचेल मॉर्श ने 4 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए। जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए।