मुंबई टेस्ट: भारत की शानदार जीत, टीम ने बनाए कई एतिहासिक रिकॉर्ड, कोहली बने मैन ऑफ द मैच

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जयंत के नाम पर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भी है। उन्होंने अमित मिश्रा के साथ मिलकर कर्नाटक के खिलाफ 2012 में हुबली में आठवें विकेट के लिये 392 रन जोड़े थे। कोहली ने लगातार तीसरी श्रृंखला में दोहरा शतक लगाया। वह आस्ट्रेलिया के महान डान ब्रैडमैन और अपने पूर्व साथी राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में नार्थसाउंड में 200 और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्तूबर में इंदौर में 211 रन की पारी खेली थी। कोहली हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन ने 1930-32 तक तीन श्रृंखलाओं में छह दोहरे शतक जड़े थे। द्रविड़ ने 2003-04 में लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरे शतक लगाये थे।

इसे भी पढ़िए :  IPL: RPS ने SH को 6 विकेट से हराया, धोनी फिर बनें मैच फिनिशर

दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ और भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी खेलने का नया रिकार्ड भी बनाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विनोद कांबली (224 रन, मुंबई 1993) और कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी (224 रन बनाम आस्ट्रेलिया, चेन्नई 2013) के रिकार्ड तोड़े। कोहली ने इसके साथ ही वर्तमान श्रृंखला में 600 रन भी पूरे किये। यह दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने अपने करियर में एक श्रृंखला में 600 से अधिक रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2014 –15 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर चार मैचों की श्रृंखला में 692 रन बनाये थे। कोहली वर्तमान श्रृंखला के चार मैचों में 640 रन बना चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में TOP पर भारत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse