कानपुर टेस्ट: मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 215 रनों की बढ़त, जडेजा ने झटके 5 विकेट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दूसरे दिन के खेल का अपडेट
बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 152 रन बना लिए थे. टॉम लाथम (56) और केन विलियम्सन (65) नाबाद लौटे. दूसरे दिन दोनों के बीच 117 रन की नाबाद साझेदारी हुई. शुक्रवार को केवल 54 ओवर का ही खेल हो पाया. चायकाल से बिल्कुल पहले बारिश शुरू हो जाने से अंपायरों ने चाय पर जाने का फैसला किया, लेकिन जब चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी, तो उन्होंने दिन के खेल के समापन की घोषणा कर दी. गुरुवार सुबह टीम इंडिया की पारी 318 रन पर सिमट गई थी.

इस नियम के कारण बचे थे लाथम
दूसरे दिन पारी के 37वें ओवर में टीम इंडिया को लाथम का विकेट लेने का मौका मिला था. जोरदार अपील हुई थी, लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर लोकेश राहुल के हाथों से होकर उनके हेलमेट की ग्रिल में लग गई, जिससे थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. आईसीसी के नियम के अनुसार कैच लेते समय यदि गेंद हाथ में लगकर किसी बाहरी चीज जैसे सुरक्षा के लिए पहने गए हेलमेट आदि से लग जाती है, तो कैच वैध नहीं माना जाता.

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट क्रिकेट में फिर नंबर वन गेंदबाज बने अश्विन

नहीं चले ट्रंप कार्ड
चायकाल से पहले तक न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन और टॉम लाथम ने जबर्दस्त खेल दिखाया और भारतीय स्पिनरों का जमकर मुकाबला किया. पिच में मदद होने के बावजूद टीम इंडिया उनको आउट नहीं कर पाई. टीम इंडिया को आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से विकेटों की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने निराश किया. दूसरे दिन अश्विन ने 14 ओवर में 43 रन (इकोनॉमी- 3.07) खर्च किए, तो जडेजा ने 17 ओवर में 47 रन (इकोनॉमी- 2.76) दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. टीम इंडिया को एकमात्र सफलता लंच से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई. उन्होंने मार्टिन गप्टिल (21) को पगबाधा कर पैवेलियन लौटाया.

इसे भी पढ़िए :  दिल के ऑपरेशन ने मुझे जीवन का लुत्फ उठाना सिखाया: गेल

पहले दिन के खेल का अपडेट
टीम इंडिया की ओर से पहले दिन के खेल का आकर्षण ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. ओपनर केएल राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 112 रन की साझेदारी की. विजय ने 119 गेंदों में टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी बनाई, जो भारत के 500वें मैच की पहली फिफ्टी रही. इसके कुछ ही देर बाद पुजारा ने भी फिफ्टी जड़ दी, जो उनके करियर की 8वीं फिफ्टी रही. मुरली विजय ने सधी हुई पारी खेलते हुए 170 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. उनके बल्ले 8 चौके निकले, जबकि पुजारा ने 109 गेंदों में 62 रन जोड़े. मुरली विजय और केएल राहुल के बीच 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि इन दोनों के अलावा आर अश्विन (40) ही टिक पाए. पुजारा के आउट होने पर आए कप्तान विराट कोहली जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और नील वागनर की गेंद पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट 3-3 विकेट लिए.

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने रखा 475 रन का लक्ष्य

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse