जज्बे को सलाम: सुकमा में शहीद CRPF के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर

0
गोतम गंभीर

नई दिल्लीः सुकमा नक्सली हमले पर शहीद हुए 25 CRPF जवानों की फैमिली की मदत के लिए क्रिकेटर गौतम गंभीर आगे आए हैं। उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। वह गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए यह मदद देंगे और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।

मीडिया के मुताबिक गौतम गंभीर ने कहा कि इस घटना के बाद बुधबार को हुए मैच में उनका ध्यान नहीं लग रहा था। आपको बता दें कि बुधबार के रात में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच मैच हुआ था। इस मैच में गौतम गंभीर और उनकी टीम ने काले रंग की पट्टी हाथ में बांधकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी और साथ ही इस शर्मनाक नक्सली हमले पर विरोध भी जताया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया मैच

गौतम गंभीर ने कहा, जब मैंने सुबह अखबार उठाया तो 2 शहीद CRPF जवानों की बेटियों की तस्वींरो को अखबार में देखा, एक अपने पिता को सेल्यूट कर रही थी। और दूसरी तस्वीर में पड़ोसी उस लड़की को ढांढस बंधा रहे थे। गौतम गंभीर ने कहा मैं अपनी तरफ से पूरी-पूरी कोशिश करुंगा। जितना हो सकता हैं, इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च मैं उठाने के लिए तैयार हूं और मेरे साथ मेरी टीम ने भी इस पर काम करना शुरु कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से फाइनल मुकाबले के पहले फील्डिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए रविचंद्रन अश्विन

आपको बता दें कि गंभीर के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 शहीद CRPF जवानों के बच्चों की मदद के लिए अपील की।

इसे भी पढ़िए :  सौरभ गांगुली को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार