दिल्ली: पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ एकमात्र मैच में संघर्ष करना पड़ रहा है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर धोया और 6 विकेट पर 687 रन पर अपनी पारी घोषित किया।
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन जहां ओपनर मुरली विजय ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, वहीं दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने करारा प्रहार करते हुए रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और मैच को बांग्लादेश से काफी दूर खींचकर ले गए। उन्होंने डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड तोड़े।
अब यदि बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने तीसरे दिन सधी हुई बल्लेबाजी नहीं की, तो हो सकता है कि टीम इंडिया को दूसरी पारी में बैटिंग ही न करनी पड़े, क्योंकि पिच के तीसरे दिन से टर्न लेने की संभावना है। ऐसे में उनके लिए भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के सामने टिक पाना बहुत मुश्किल होगा।