दिल्ली: गुजरात के कच्छ में हुए चर्चित नलिया गैंगरेप मामले में पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों में कुछ भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि आरोपी पीड़िता के साथ हर बार रेप करने से पहले उसे ड्रग्स देते थे।
आपको हम बता दें कि पीड़िता कच्छ के नलिया इलाके में रहती है। और यह वाक्या तब सामने आया जब 25 जनवरी को पीड़िता ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। दरअसल इस केस में कुछ हाईप्रोफाइल लोगों का नाम सामने आया था।
आरोपियों के देश छोड़कर भागने की आशंका के चलते पुलिस ने सभी राज्यों के एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी किया था। पुलिस ने गुरुवार को एक कार भी जब्त की थी, जो गैस एजेंसी के मालिक शांतिलाल सोलंकी की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस कार में पीड़िता के साथ कई बार गैंगरेप किया गया।