दिल्ली: रेप और छेड़छाड़ के मामलों पर नेताओं के असंवेदनशील बयान लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार से हैं। जहां के मोदी सरकार में सहयोगी पार्टी रोलोसपा के विधायक ने रेप पर बहुत ही बदतमीजी से पीड़िता की सहेली से सवाल किया।
असंवेदनशीलता की हद को भी पार करते हुए बिहार के रालोसपा के विधायक ललन पासवान ने रेप पीड़िता की सहपाठी से पूछा कि “तुम्हें कैसे पता है कि उसके साथ रेप किया गया था… खून कहां से निकल रहा था…?”
ललन पासवान ने अपनी ‘पूछताछ’ के दौरान यह नतीजा भी निकाला कि हत्यारा होस्टल में रहने वाली कुछ लड़कियों के परिचित हो सकते हैं।
यह वाक्या तब हुआ जब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायक ललन पासवान वैशाली में एक सरकारी गर्ल्स होस्टल का दौरा कर रहे थे। यह दौरा इसलिए किया गया ताकि रेप की तहकीकीत की जा सके। यहां रविवार को वहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा मृत पाई गई थी, और उसके कपड़े खून में सने हुए थे। वहां पहुंचकर ललन पासवान ने खुद इस बात की तहकीकात करना चाही कि क्या हत्या से पहले लड़की का रेप भी किया गया था।
विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच खड़ी एक लड़की से ललन कैमरे के सामने कहते हैं, “तुम पढ़ी-लिखी हो… तुम्हें साफ-साफ जवाब देना चाहिए…” जबकि उस लड़की को साफ-साफ उनके सवालों पर सकुचाते देखा जा सकता है।