Use your ← → (arrow) keys to browse
लेकिन विधायक को इतने भर से तसल्ली नहीं होती, और वह फिर कहते हैं, “अगर तुम हमें साफ-साफ नहीं बताओगी, तो कल उस वक्त तुम क्या करोगी, अगर यह (रेप) तुम्हारे साथ होगा…? अगर रेप करने वाला तुम्हारे कमरे में आ गया, तो क्या होगा…?”
ललन पासवान ने आरोप लगाया कि होस्टल में रहने वाली लड़कियों के लड़कों के साथ ताल्लुकात हैं, और दावा किया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह बेहद आसानी से सिर्फ लड़कियों से पूछताछ कर इस मामले को सुलझा सकते हैं।
इसके बाद ललन पासवान एक अध्यापिका की तरफ घूमते हैं, और कहते हैं, “कोई भी, यहां तक कि आप भी” हो सकती हैं, जिसने हमलावर की लड़कियों के कमरों तक पहुंचने में मदद की होगी।
अपनी इस पूछताछ और ‘थर्ड डिग्री’ के दौरान एक वक्त ललन पासवान ने यह दावा भी किया कि वह तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पसीने छुड़ा सकते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse