CM बनने का बाद.. आज योगी का दूसरा गोरखपुर दौरा, इन 10 प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे हरी झंडी

0
योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज को दो दिन के दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज ये उनका दूसरा गोरखपुर दौरा है। इस दौरे के दौरान योगी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पहले दिन का कार्यक्रम

—दोपहर 3:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

—3:30 बजे मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में मोदी-केजरीवाल को झटका, कांग्रेस की हो सकती है वापसी

—बैठक के बाद यूनिवर्सिटी गोरखपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

—शाम 5 बजे गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

—शाम 7 बजे होटल क्लार्क इन ग्रैंड में गोरखनाथ ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेंगे।

—रात में गोरक्षनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे।

 

दूसरे दिन का कार्यक्रम

—सुबह 10:30 बजे हेलीकाप्टर से देवरिया जिले के सलेमपुर के लिए रवाना होंगे। वहां दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फिर से गोरखपुर लौट आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला के किए दर्शन

—12:30 बजे बशारतपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

—शाम 4:30 से 5:30 तक जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

इन योजनाओं का शिलान्यास

—रेलवे और नौसढ़ बस स्टेशन के विस्तार का शि‍लान्यास।

इसे भी पढ़िए :  अचानक थाने पहुंच गए योगी आदित्य नाथ, सीएम को देख हैरान रह गए पुलिसकर्मी, जानिए फिर क्या हुआ

—महानगर में भूमिगत केबिल लाइन का शिलान्यास।

—प्रेक्षागृह का शिलान्यास।

—सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन का शिलान्यास।

—चार विद्युत् केंद्रों का शिलान्यास।

—स्पोर्ट्स कॉलेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास।

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी पिछले महीने 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गए थे। इस दौरान लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया था।