भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत ने टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीती, लेकिन नंबर वन की रैंकिंग गंवायी

0
अनिल कुंबले
File Photo

 

दिल्ली

भारत बनाम वेस्टइंडीज:खराब मौसम और मैदान की बदतर स्थिति के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच आज यहां ड्रा समाप्त घोषित किया गया। जिससे भारत ने 2-0 से श्रृंखला अपने नाम करके कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन उसे आईसीसी रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान गंवाना पड़ा। पहले बारिश और फिर मैदान की खराब स्थिति के कारण इस मैच में पहले दिन केवल 22 ओवर का खेल हो पाया था जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाये थे। इसके बाद अगले चारों दिन का खेल रद्द करना पड़ा तथा आज भी खेल शुरू होने की स्थिति नहीं बन पायी। यह क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे कम अवधि का टेस्ट मैच बन गया है। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने दोनों कप्तानों भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर के साथ बात करने के बाद मैच ड्रा समाप्त करने की घोषणा की। यह कैरेबियाई क्षेत्र में पिछले 18 वषरें में तीसरा अवसर है जबकि एक टेस्ट मैच में एक सत्र का खेल भी पूरा नहीं हो पाया और उसे ड्रा घोषित करना पड़ा। क्वीन्स पार्क ओवल में हर दिन स्कूली बच्चे खेल देखने के लिये पहुंच जाते और आज भी अपवाद नहीं था लेकिन उन्हें भारत की तरह निराशा ही हाथ लगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम वेस्टइंडीज: गेंदबाजों ने दिलाई भारत को अच्छी शुरूआत, वेस्टइंडीज 2 विकेट पर 62 रन

भारत ने इस तरह से यह श्रृंखला 2 . 0 से जीती, उसने नार्थ साउंड में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जबकि ग्रोस आइलेट में खेला गया तीसरा टेस्ट 237 रन से जीता था। किंग्स्टन में बारिश से प्रभावित दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था। भारत को अपनी नंबर एक रैंकिंग का बचाव करने का मौका नहीं मिला जो उसने हाल में श्रीलंका की आस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से जीत के बाद हासिल की थी। भारत को नंबर एक बने रहने के लिये इस श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत थी। लेकिन बारिश ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस समय पाकिस्तान पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने में सफल रहा।

इसे भी पढ़िए :  रिकॉर्डधारी कोहली का एक और रिकॉर्ड, टेस्ट में पहला दोहरा शतक लगाया