दिल्ली
दूसरे टेस्ट की तरह ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर बारिश का साया मंडराने लगा है। आज तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यहां बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया। सेंट लूसिया में बादल छाये हुए हैं और मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार शाम तक बारिश होने की संभावना है। आउटफील्ड के कुछ हिस्से काफी गीले हो गये हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाये जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 47 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाये हैं और वह भारत से अभी 246 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 53 और डेरेन ब्रावो 18 रन पर खेल रहे हैं। भारत पहला टेस्ट मैच जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था।