पाकिस्तान की टीम पर थोड़ा दबाव दिखाई दिया, लेकिन मैच के 26वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और अलीम बिलाल ने गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। बिलाल के इस शॉट को गोलकीपर आकाश चिकते इस बार रोक नहीं पाए। पहले हाफ में भारत ने अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी पर 1 गोल की बढ़त बनाए रखी। मैच के तीसरे क्वॉर्टर में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम स्कोर को बराबर करने को मौका लगातार ढूंढ रही थी और टीम ने भारत पर दूसरा गोल कर स्कोर को बराबर कर लिया। इस अली शान ने पाकिस्तान के लिए यह गोल किया।
चौथे क्वॉर्टर में मैच के 51वें मिनट में भारत ने फिर गोल दाग कर पाकिस्तान पर 3-2 की बढ़त बना ली। इसके बाद पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन दबाव में आई पाकिस्तान की टीम ने यह मौका गंवा दिया। पेनल्टी कॉर्नर के पास शॉट को पाकिस्तान के खिलाड़ी संभाल नहीं पाए। इसके बाद भारत की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मैच में कोई मौका नहीं दिया। इस टूर्नमेंट में रूपिंदर पाल सिंह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। इस मैच में भी उन्होंने एक गोल किया। इस गोल के साथ उन्होंने टूर्नमेंट में कुल 11 किए।