कैच पकड़ने में धोनी का रिकॉर्ड सबसे खराब, सहवाग हैं लकी

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ दुनिया के सबसे सेफ फील्डार थे। उन्होंने केवल 14 प्रतिशत टपकाए। अगस्त 2012 से फरवरी 2013 के बीच उन्होंंने एक भी कैच छोड़े बिना 25 कैच लपके थे। सबसे ज्या्दा कैच छोड़ने वाली लिस्टर में उमर गुल सबसे ऊपर हैं। उन्होंंने 11 कैच पकड़े और 14 छोड़े। साल 2006 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट1 में 12 कैच छोड़े थे जो कि सबसे ज्यादा हैं। यही नहीं 1985 में भारत ने कोलंबो टेस्ट में पहले ही दिन सात कैच टपका दिए थे। इसी तरह साल 2004 में पाकिस्ता न के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट‍ में 10 ओवर्स के अंदर टीम इंडिया ने छह कैच छोड़े।

इसे भी पढ़िए :  उसैन बोल्ट ने रियो में रचा इतिहास, लगाई गोल्‍ड मेडल की हैट्रिेक, देखें वीडियो
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse