कैच छोड़ने में खुद गेंदबाज सबसे आगे हैं। दुनिया भर के गेंदबाजों ने अपनी ही गेंदों पर कैच के 47 प्रतिशत मौके गंवा दिए। वहीं सबसे ज्यादा कैच शॉर्ट लेग पर छूटते हैं। इस जगह पर 38% कैच टपकाए गए हैं। गली और फाइन लेग पर 30-30% कैच छूटे हैं। 2005 में जहीर खान की गेंदों पर भारतीय फील्डर्स ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज एंडी बिग्नॉट के लगातार तीन कैच छोड़े थे। रिपोर्ट तैयार करने के पीरियड में यह इकलौता मौका है जब किसी बैट्समैन का हैट्रिक कैच छूटा। बिलग्नॉट ने उस पारी में 84 रन बनाए थे और उनके कुल पांच कैच छूटे थे।































































