उत्तर प्रदेश में बन रही है ‘बाबरी मस्जिद’, सपा नेता ने किया शुभारंभ

0
'बाबरी मस्जिद'

उत्तर प्रदेश के ‌कैबिनेट मंत्री और सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इटावा में फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ का शुभारंभ किया और प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म व पर्यटन उद्योग को राज्य में बढ़ावा देने पर बात की गई।

सपा नेता ने कहा इस फिल्म का उद्देश्य समाज में आपसी भाई-चारा व सदभावना को बढावा देना है। उन्होंने कहा कि यूपी की सपा सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन व फिल्म निर्माण पर को काफी बढ़ावा दिया गया है। इसके लिए नई फिल्म नीति लागू कर फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है साथ ही ‌स्कि ल डेवलपमेंट के तहत उन्हें प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़िए :  गो सेवा आयोग की नई पहल, हरियाणा में खुलेगा गो विश्वविद्यालय, सरकार को भेजा प्रस्ताव

बाबरी मस्जिद के शुभारंभ के मौके पर भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार बड़ा नाम अभिनेता रवि किशन भी मौजूद रहे। प्रदेश सरकार की नई फिल्म नीति के कारण यूपी फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है और बड़ी संख्या में यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाकिस्तान के बीच जो कभी नहीं हुआ, वो अब होगा! बॉर्डर से बॉलीवुड तक खत्म होंगे सारे रिश्ते!