वाराणसी भगदड़: राज्य सरकार है मौतों की जिम्मेदार- दत्तात्रेय

0
वाराणसी भदगड़

वाराणसी:भाषा: केन्द्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने वाराणसी भदगड़ के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह राज्य में अतीत में हुए ऐसे ही हादसे से सबक लेने में असफल रही है। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के बाद दत्तात्रेय ने यहां कहा, ‘‘राज्य सरकार को हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। यह उसकी पूर्ण असफलता है। राज्य सरकार ने अतीत में हुई घटनाओं.. 2010 के प्रतापगढ़ भगदड़ जहां 63 लोग मारे गए थे और 2013 में इलाहाबाद कुंभ मेले की भगदड़ जहां 36 लोग मारे गए थे, से कोई सबक नहीं लिया है।’’ जिम्मेदारी तय करने के लक्ष्य से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करके अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती।’’ उन्होंने घायलों से भेंट करने के बाद आज कहा कि उन्होंने अस्पताल कर्मियों से मरीजों की अच्छी तीरमादारी करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा चुनाओं में BJP के चुनाव प्रचार का हिस्सा था दाऊद का साथी: NCP

उन्होंने कहा कि वह मामले को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उठाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार की रिपोर्ट पर समुचित कार्रवाई करने को कहेंगे। वाराणसी और चंदौली जिले के सीमा पर स्थित राजघाट पुल पर भगदड़ मचने से 24 लोगों की मौत हो गयी और 50 लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अच्छा काम करने के कारण दिल्ली सरकार को परेशान कर रहा केंद्र: केजरीवाल