स्कूल में जूता पहनकर नहीं आने पर बच्चे को सैंडल की माला पहनाई

0
स्कूल में

मुजफ्फरनगर:भाषा: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में जूता पहनकर नहीं आने पर तीसरी कक्षा के एक छात्र को उसके शिक्षक ने कथित तौर पर सैंडल की माला पहनाकर दंडित किया। छात्र के पिता वीरेंद्र सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा कल जिले के भाबिसा गांव के स्कूल में सैंडल पहनकर गया था और स्कूल के शिक्षक ने जूता नहीं पहनने लिए उसे दंडित किया और उसके ही सैंडल की माला पहनाई।

इसे भी पढ़िए :  मौर्य पर जमकर बरसीं माया, कहा ‘गद्दार है मौर्य’

कांधला पुलिस थाना की प्रभारी अनुराधा सिंघल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।