भारतीय औलपंकि संघ रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रूपए नकद पुस्कार देगी

0

दिल्ली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 50 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

टीमों के मैनेजर और कोचों के साथ बैठक के बाद अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता सहित आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि राज्य ओलंपिक संस्था पहली बार स्वर्ण पदक विजेता को 50 लाख रूपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रूपये और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रूपये देगी।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटरों से भी आगे पीवी सिंधू, 3 साल के लिए 50 करोड़ का करार

इसके अलावा कोचों को खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। खिलाड़ी के स्वर्ण पदक जीतने पर कोच को 25 लाख रूपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह यादव पर NADA में सुनवाई खत्म, इस दिन सुनाया जा सकता है फैसला...

कल उद्घाटन समारोह में भारत के 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।