Use your ← → (arrow) keys to browse
9वें ओवर में स्टॉयनिस ने कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर पुणे की टीम को बड़ा झटका दिया। स्मिथ ने बैक ऑफ लेंथ गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े वोहन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। स्मिथ ने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
इसके बाद क्रीज पर आए महेंद्र सिंह धोनी। धोनी हालांकि कभी भी अपने रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 5 रन बनाए। इसके बाद बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी ने मिलकर पुणे की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। इस बीच बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी बनाई। उन्होंने 30 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की । स्टोक्स और तिवारी ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
अक्षर पटेल ने बेन स्टोक्स को 50 के स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाीब दिलाई।
Use your ← → (arrow) keys to browse