मोहाली : किंग्स XI पंजाब की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने घर में 10 विकेट से मात दी है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी किंग्स की टीम ने दिल्ली की पारी को महज 67 रन पर समेट दिया। इसके बाद किंग्स की ओपनिंग जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाकर अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी। मार्टिन गप्टिल ने अपनी टीम की ओर से शानदार फिफ्टी जड़ी। गप्टिल ने सिर्फ 27 बॉल खेलकर 50 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरे छोर पर खड़े हाशिम अमला ने 16 रन का योगदान दिया। किंग्स की इस जीत में हीरो रहे उसके तेज गेंदबाज संदीप शर्मा। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संदीप की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम महज 67 रन ही जोड़ पाई। यह IPL में दिल्ली की टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2013 में दिल्ली की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 80 रन बनाए थे। 68 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम ने 7.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद अब किंग्स की टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की टीम सबसे निचले पायदान पर काबिज है।