IPL नीलामी में खरीदार ना मिलने पर भावुक हुए इरफान पठान, बोले- हार नहीं मानूंगा

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इरफान ने मंगलवार(21 फरवरी) को अपने संदेश में लिखा कि “2010 में मेरी पीठ में 5 फ्रैक्चर हुए। फिजियो ने मुझे कहा कि मैं शायद दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मुझे अपने सपने को छोड़ देना चाहिए। मैंने तब उनसे कहा था कि मैं कोई भी दर्द झेल सकता हूं, लेकिन अपने देश के लिए यह शानदार खेल छोड़ने का दर्द सहन नहीं कर सकता। मैंने कड़ी मेहनत की और भारतीय टीम में वापसी की।”

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक लिंडल, लगा सात साल का प्रतिबंध

 

इरफान ने अपने फैंस के लगातार समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि “मैंने अपने जीवन और करियर में कई बाधाओं का सामना किया है, लेकिन कभी हार नहीं मानी। यह मेरा कैरेक्टर है। मुझे ऐसा ही करना है और हमेशा यही करूंगा। अब मेरे सामने यह बाधा है। लेकिन मैं आप लोगों की दुआ और शुभकामनाओं से इसे पार कर लूंगा। मुझे अपने फैन्स से यही शेयर करना था जो मुझे अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़िए :  ललित मोदी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इरफान ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने कुल 17 की औसत से चार मैचों में 5 विकेट लिये थे। लेकिन जानकारों का कहना है कि उनके बार-बार चोटिल होने की वजह से किसी टीम ने उन पर बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse