पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारे तोड़कर मॉल बनवा दिए

0
पाकिस्तान
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई गुरुद्वारों को तोड़कर शॉपिंग कांप्लेक्स बना दिया गया है। इस प्रांत में सिखों को सुरक्षा के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है।पाकिस्तान टुडे में मंगलवार को सिख समुदाय के नेता रादेश सिंह के हवाले से एक खबर छपी है। इसके अनुसार, प्रांत में करीब दस हजार सिख रहते हैं। लेकिन जबरन धन उगाही के लिए सिख कारोबारियों को निशाना बनाया जाता है। 1947 में बंटवारे से पहले खैबर पख्तूनख्वा में तमाम गुरुद्वारे थे। पेशावर में अब सिर्फ दो गुरुद्वारे बचे हैं। सिंह ने कहा कि कुछ गुरुद्वारों की जगह शॉपिंग कांप्लेक्स बना दिए गए हैं। इनको नहीं बेचने पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ की विदाई जल्द, ये बनेंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ!

प्रांत में सिखों के दाह संस्कार के लिए भी कोई स्थान नहीं है। इसके लिए उन्हें पंजाब के अटक जिला जाना पड़ता है। कई सिख सुरक्षा चिंताओं के चलते अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज रहे हैं।एक स्कूल के हेडमास्टर बाबा जुगेरपाल सिंह ने कहा कि ‘हम किराए के मकान में अस्थायी स्कूल चला रहे हैं। इसका खर्च वहन करना मुश्किल हो गया है। हमने सरकार से शिक्षा के लिए इमारत और खर्च मुहैया कराने का आग्रह किया है। दयनीय स्थिति के बावजूद सिखों को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।’

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर भारत के मुंहतोड़ जवाब से थर्राया पाकिस्तान, बातचीत के लिए झुका पर गीदड़ भभकी जारी