BRICS सम्मेलन में पाकिस्तान को नहीं बुलाएगा भारत

0
BRICS

भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में ना बुलाने का फैसला लिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, यह सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को गोवा में होगा। दरअसल, पाकिस्तान ब्रिक्स का हिस्सा तो नहीं है लेकिन एक परंपरा के हिसाब से जिस देश में भी ब्रिक्स का सम्मेलन होता है उसके आसपास के देश (जो ब्रिक्स में शामिल ना हों उन्हें) को सम्मेलन में शामिल होने का मौका दिया जाता है। इसे रीजलन आउटरीच कहा जाता है।

इसे भी पढ़िए :  कॉरपोरेट के साथ देश को किसानों की भी जरूरत: राहुल गांधी

इसके तहत भारत ने ‘बे ऑफ बंगाल इंनिश्येटिव फॉर मल्टी सेक्ट्रल टेक्निकल एंड इक्नोमिक कॉर्पोरेशन’ (BIMSTEC) में शामिल देशों को बुलाने का फैसला लिया गया था। इसमें बांग्लादेश, भारत, म्यंमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं। अब पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सारे देश सम्मेलन में आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान बार-बार छेड़ता है इस वजह से भारत नाराज है।

इसे भी पढ़िए :  'आतंकवाद की जननी' करार देने वाले बयान पर टिप्पणी से अमेरिका का इंकार

भारत ने फैसला किया है कि अगले हफ्ते चीन में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भी नई दिल्ली की तरफ से पाकिस्तान को आतंक के मुद्दे पर घेरा जाएगा। इसके अलावा सितंबर के अंत में वेनेजुएला में होने वाले NAM सम्मेलन में भी पाकिस्तान को घेरने की प्लानिंग भारत ने बनाई है। गौरतलब है कि ब्रिक्स में रीजनल आउटरीच की प्रथा काफी पुरानी है। 2014 में सम्मेलन ब्राजील में हुआ था। तब लेटिन अमेरिका के बाकी देशों को भी इसमें आने का न्योता मिला था। वहीं जब सम्मेलन रूस के ऊफा में हुआ था तब सेंट्रल एशिया के देशों को भी बुलाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने मसूद अजहर समेत 5100 आतंकियों के बैंक खाते से लेन-देन पर लगाई रोक