आतंकी संगठन ISIS ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सबसे ताकतवर राजनेता को धमकी देते हुए कहा है कि ‘हम तुम्हारे ही घर में तुम्हें मारने आ रहे हैं’। ये धमकी आतंकियों ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दी है। इतना ही नहीं इसमें आईएस ने वेटिकन सिटी के पोप को भी लपेटे में ले लिया है। आईएस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें आईएस के लड़के इन तीनों को धमकी देते हुए नज़र आ रहे हैं।
वी़डियो में आईएस के लड़ाकों ने पुतिन और ईसाई धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरू वेटिकन के पोप उनके निशाने पर हैं। सीरिया हो या इराक़ या फिर लीबिया की ज़मीन का वो छोटा सा टुकड़ा जहां इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के कदम अब पूरी तरह से उखड़ चुके हैं। सीरिया में रुस की सेना और जंगी जहाजों ने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर इस कदर बम बरसाये कि उन्हें पनाह लेने के लिए वहां से भागना ही पड़ा। इराक़ की रेतीली ज़मीन से इराक़ी और पेशमरगा सैनिकों की टुकड़ी के साथ साथ अमेरिकी फौज की ताकत ने बग़दादी के आतंकियों के परखचे उड़ा दिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश