हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को भुनाने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहता है। इसीलिए भारत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कश्मीर पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संसद का विशेष संयुक्त सत्र बुलाया है। पाकिस्तानी इतिहास में यह पहली बार है जब भारत के कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त सत्र बुलाया गया है।
दूसरी तरफ भारत की झाड़ खाने के बावजूद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर में हुई हिंसा की पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की मांग की है। पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर में परिस्थिति शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है। UN में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने बान की मून के अंडर सेक्रेटरी एडमंड मुलेट से मुलाकात की और जांच के लिए जोर दिया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा मारे गए लोगों के खिलाफ पाकिस्तान में काला दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले हिजबुल कमांडर के मारे जामे के बाद पाकिस्तानी पीएम ने इसे भारतीय सेना की गलत कार्रवाई करार दिया था।