रात का अंधेरा..सुनसान जगह..और एक गाड़ी में दो लाश, पढ़िए-लव, सेक्स और धोखा की ये सनसनीखेज वारदात

0
रात
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जयपुर में बीती रात एडिशनल एसपी स्तर के एक पुलिस अधिकारी आशीष प्रभाकर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से पहले अपनी महिला मित्र को गोली मारी और फिर उसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली। यह घटना जयपुर से कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान इलाके में पुलिस अधिकारी की गाड़ी में ही हुई।

42 साल के आशीष की बॉडी उनकी गाड़ी से मिली है। उनके साथ गाड़ी में एक और महिला की लाश भी मिली है। उस महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस को उस महिला के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। उसकी मदद से पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आशीष ने अपनी रिवाल्वर से ही खुद को गोली मारी थी। जिस महिला की बॉडी मिली है उसकी उम्र तकरीबन 30 साल की होगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘लोन लेना है तो पहले गाय का मांस खाना छोड़ो’

बताया जा रहा है कि एसपी कुछ दिनों से परिवार से अलग रह रहे थे। खुदकुशी करने से पहले उन्होंने कार में उनके साथ बैठी महिला दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को कार में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ये महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सूत्रों के अनुसार सुसाइड से पहले महिला फ्रेंड और एएसपी में छीना-झपटी के सबूत भी मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद को सजा दिलाने के लिए एक हजार मुसलमान हुए एक जुट, यूएन को लिखी चिट्ठी

आपको बता दें कि आशीष प्रभाकर ने ही जयपुर के आईएसआईएस के नेटवर्क को तोड़ा था। इंडियन ऑयल के अफसर सिराजुद्दीन के नेटवर्क की जांच भी यही कर रहे थे। उन्होंने इसके अलावा सीकर और कर्नाटक के गुलबर्गा में भी आईएसआईएस के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। करीब 15 दिन पहले आशीष प्रभाकर की पत्नी ने कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर सूचना दी थी कि वह गायब हो गए हैं, लेकिन तब पुलिस को कंट्रोल रूम के बाहर ही बैठे मिले थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंगना राणावत की कार, बाल-बाल बची

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आशीष प्रभाकर ने ही जयपुर के आईएसआईएस के नेटवर्क को तोड़ा था। इंडियन ऑयल के अफसर सिराजुद्दीन के नेटवर्क की जांच भी यही कर रहे थे। उन्होंने इसके अलावा सीकर और कर्नाटक के गुलबर्गा में भी आईएसआईएस के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था।

अगले स्लाइड में पढ़ें – कैसे ATS अधिकारी की हुई उस लड़की से मुताकात, जो बन गई उनकी मौत की वजह

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse