विधानसभा चुनाव 2017: गोवा में रिकॉर्ड 83 फीसदी और पंजाब में 70 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

0

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गोवा और पंजाब में शनिवार(4 जनवरी) को मतदान समाप्त होगा। इस दौरान गोवा विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 83 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि गोवा में मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का तगड़ा मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना व जीएसएम के गठबंधन से है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा- पड़ोस में पनप रहा आतंकवाद

वहीं, पंजाब के विधानसभा चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इस दौरान राज्य में तकनीकी गड़बड़ी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, सत्ताधारी शिअद-भाजपा गठबंधन और आप के बीच कड़ा मुकाबला है।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कल शाम को लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ

पंजाब चुनाव में पहली बार मतदान की पर्ची देने वाली ईवीएम मशीन बड़ी संख्या में लगाई गई हैं। इन मशीनों में राज्य में कई जगह मतदान प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की खबरें आई। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों में गड़बड़ी के चलते कई बार मतदान रोकना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  दुखद: आदिवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी की लाश लेकर 10 किलोमीटर तक चलना पड़ा

अधिकारी ने बताया कि इन मशीनों को अन्य मशीनों से बदला गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी मजीठा और संगरूर में मतदान पर्ची देने वाली ईवीएम मशीनों में आने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है।