नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गोवा और पंजाब में शनिवार(4 जनवरी) को मतदान समाप्त होगा। इस दौरान गोवा विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 83 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि गोवा में मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का तगड़ा मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना व जीएसएम के गठबंधन से है।
वहीं, पंजाब के विधानसभा चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इस दौरान राज्य में तकनीकी गड़बड़ी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, सत्ताधारी शिअद-भाजपा गठबंधन और आप के बीच कड़ा मुकाबला है।
पंजाब चुनाव में पहली बार मतदान की पर्ची देने वाली ईवीएम मशीन बड़ी संख्या में लगाई गई हैं। इन मशीनों में राज्य में कई जगह मतदान प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की खबरें आई। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों में गड़बड़ी के चलते कई बार मतदान रोकना पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि इन मशीनों को अन्य मशीनों से बदला गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी मजीठा और संगरूर में मतदान पर्ची देने वाली ईवीएम मशीनों में आने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है।