Use your ← → (arrow) keys to browse
कोचिंग सेंटर में हुई मुलाकात, गाड़ी में ‘दी-एंड’
आशीष ने जिस महिला मित्र पूनम की गोली मारकर हत्या की वह अलवर के राजगढ़ की रहने वाली है। आशीष ने जयपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला था। वहीं पूनम नाम की यह लड़की आशीष के संपर्क में आई। पुलिस अभी इस लड़की के बारे में कुछ नहीं बता रही है।
पत्नी को दिया धोखा, लड़की से लिव-इन में रहे आशीष !
आशीष की पत्नी अनिता जयपुर के चौड़ा रास्ता में पीहर में रह रही थी। प्रभाकर को अजमेरी गेट के पास पुलिस क्वार्टर मिला हुआ था। आशीष के साथी अधिकारियों के अनुसार वे उदास रहते थे। आरपीए में 10 माह की ट्रेनिंग पूरी कर 20 दिन पहले ही एटीएस में प्रशासनिक काम देखने लगे थे। आशीष ने गाड़ी में सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस मान रही है कि आशीष ने सुसाइड नोट महिला मित्र से मिलने से पहले लिखा था।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































