आईएसएल 2016: फाइनल में केरला को हरा कोलकाता बना चैंपियन

0

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र का फाइनल रविवार(18 दिसंबर) को केरल ब्लास्टर्स और एटलेटिको डि कोलकाता के बीच खेला गया। इस खिताबी भिड़ंत में कोलकाता ने केरला को हराकर तीसरे सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड के लियम प्लंकेट ने श्रीलंका के मुंह से छीनी जीत

गौरतलब है कि केरला ब्‍लास्‍टर्स टीम के सह मालिक मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर और एटलेटिको दे कोलकाता के सह मालिक टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर टीएनसीेए के अध्यक्ष बने श्रीनिवासन