जानिए शानदार आगाज पर क्या बोले चाइनामैन कुलदीप यादव

0
कुलदीप यादव

अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भौंचक्का करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पर्दापण करते हुए पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने इस शानदार पदार्पण को सपने के सच होने जैसा बताया। कुलदीप के चार विकेटों की मदद से भारत मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों पर समेटने में कामयाब रही।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं। यह मेरा सपना सच होने जैसा है। एक टेस्ट मैच में आप इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकते।’ कानपुर निवासी कुलदीप ने कहा कि वह मैच से पहले थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन जब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें गेंद सौंपी तो उन्हें आत्मविश्वास मिला।

इसे भी पढ़िए :  वनडे में 9000 रन बनाने वाले धोनी पांचवें भारतीय बने

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैं जब फाइन लेग पर खड़ा था तो घबराया हुआ था, लेकिन इसके बाद मेरे लिए सबकुछ सामान्य हो गया। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया, जिससे मुझे गेंदबाजी में मदद मिली।’हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए)की पिच के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा, ‘पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी। विकेट पर ज्यादा स्पिन नहीं थी, हां स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिल रही थी। मैंने विकेट पर ही गेंद रखी और विविधता के साथ गेंदबाजी की।’

इसे भी पढ़िए :  क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी टीम इंडिया