सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल को एक स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति करने कहा है जो बीसीसीआई के खातों की जांच करें। कोर्ट ने बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर से कहा है कि वे लोढ़ा पैनल के सामने निजी तौर पर पेश हों और यह बताएं कि सिफारिशों को कैसे लागू किया जाएगा। कोर्ट ने लोढ़ा पैनल से यह भी कहा है कि वह बीसीसीआई के आर्थिक लेनदेन पर बंदिश लगाए।
कोर्ट के मुताबिक, लोढ़ा पैनल बीसीसीआई की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर नजर रखे। एक निश्चित सीमा से ज्यादा रकम वाली कॉन्ट्रैक्ट को लोढ़ा पैनल अप्रूव करे। अब इस मामले पर अगली सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।
Nothing against him, we invited him earlier also. If court has observed, we will definitely interact with him (Anurag Thakur): Justice Lodha pic.twitter.com/V42cNHCqmY
— ANI (@ANI_news) October 21, 2016