आपने फेसबुक और ट्विटर पर कई खबरें देखी होगी, जिसके गलत होने की जानकारी आपको बाद में मिली होगी। कई ऐसी खबरें, जिसकी सत्यता पर आपको पहले से शक होता होगा, लेकिन किसी बड़े मीडिया समूहों के जरिए उस खबर को शेयर करने के बाद आप उन फर्जी खबरों पर विश्वास कर लेते हैं।
इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को लेकर इन दिनों व्यापक रूप से लोग जागरूक हो रहे हैं और हर दिन कोई ना कोई बड़ा पत्रकार और मीडिया समूह ट्रोल हो रहा है। अभी दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा एक फर्जी न्यूज को शेयर कर मुश्किलों में फंस गए थे और उन्हें सोशल मीडिया पर शर्मसार होना पड़ा था।
अब ताजा मामला निजी चैनल ‘जी न्यूज’ को लेकर है, जो एक कथित झूठी खबर को शेयर कर हंसी का पात्र बन गया।दरअसल, भारतीय स्टार अॉफ स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर जी न्यूज ने एक फर्जी खबर चला दी, जिसे लेकर भज्जी ने ‘जी ग्रूप’ पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
जी न्यूज के स्पोर्ट्स सेक्शन ने एक खबर ट्वीट कि थी कि हरियाणा के रोहतक में खेले गए एक घरेलू मैच के दौरान बुखार से पीड़ित होने के बावजूद पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हरभजन सिंह की गेंदों पर 12 छक्के जड़े थे। इस खबर को पढ़ते ही भज्जी का पारा पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
When an unwell #virendersehwag smashed 12 sixes against Harbhajan Singh in domestic match
READ: https://t.co/XQLKSDsGwj pic.twitter.com/3FhJf6p4on
— Zee News Sports (@ZeeNewsSports) June 7, 2017
गुस्से से लाल हरभजन सिंह ने ट्विटर पर ‘जी चैनल’ को टैग करते हुए लिखा- ‘कुछ भी, आपके नेटवर्क का नाम जी फालतू न्यूज होना चाहिए।’
Kuch bi 😂😂😂😂😂.. ur networks name should be zeefaltunews https://t.co/QPDM5S61cG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 12, 2017
दरअसल, चैनल ने दावा किया था कि भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘व्हॉट द डक’ नाम के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने खुलासा किया था कि एक मैच में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महान ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी थी। अश्विन ने कहा था कि रोहतक में हुए इस मैच में सहवाग ने हरभजन की गेंदबाजी पर 12 छक्के जड़े थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर