न्यूज़ चैनल को एयरलाइंस समझकर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, लेकिन खिल्ली उड़ाने के चक्कर में खुद ही हो गए स्टंप

0
वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ट्विट्स को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ऐसा तब हुआ जब उन्होंने दुबई की एक न्यूज़ वेबसाईट को लेकर ट्रोल किया लेकिन खुद भी कर गए एक बड़ी गलती जिस कारण ट्विटर पर हुआ खूब मज़ाक।

 

महेंद्र सिंह धोनी की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाली खबर मीडिया में छाने के बाद दुबई की एक न्यूज़ वेबसाईट एमिरेट्स247 डॉट कॉम ने एक ट्वीट किया जिसमें गलती से उन्होंने धोनी की फोटो की जगह सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पोस्ट कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट हराया

 

इस दौरान ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले सहवाग भी मैदान में आ गए और वेबसाई का ट्वीट करते हुए मज़ाक उड़ाया।
सहवाग ने वेबसाइट पर तंज कसते हुए अपने हमशक्ल का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं आपके साथ थोड़ी देर में हवाई यात्रा करने वाला हूं और उम्मीद करता हू कि आप मेरी जगह इस आदमी को बोर्डिंग के लिए इजाजत नहीं देंगे।”

 

इसे भी पढ़िए :  वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किया खुलासा, चैनल पर बहस में बेइज्जती के लिए बिकते हैं PAK गेस्ट

लेकिन इस बार सहवाग ने भी एक गलती कर दी वो न्यूज वेबसाइट को एक मशहूर एयरलाइंस कंपनी समझ बैठे। दरअसल वो एक न्यूज़ वेबसाईट थी जिसे सहवाग एयरलाईन कंपनी समझ बैठे थे।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: भारत VS इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज, इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

 

सहवाग के इस ट्वीट के बाद एमिरेट्स एयरलाइन्स ने सहवाग का असली फोटो ट्वीट करके लिखा, “सहवाग, घबराने की जरूरत नहीं, हम आपके साथ हैं, और हम आपके साथ अगली उड़ान के लिए तैयार हैं।”