भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने भारतीय मुक्केबाजी पर दुख जताते हुए कहा है कि भारत में मुक्केबाजी लगभग खत्म हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है। राष्ट्रीय संघ की गैर मौजूदगी में प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होना है। आगे मैरी कॉम ने कहा कि देश में पिछले दो साल में कोई बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है।
सन्यास की खबरों पर एक बार फिर मैरीकोम ने स्पष्ट किया कि संन्यास का ख्याल उनके दिमाग में नहीं है और वह तीन साल
और खेलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वाइल्डकार्ड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन अगले तीन साल तक खेलना जारी रखूंगी।