दिल्ली
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा है कि दाल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए अब बर्मा और अफ्रीका से दालों का आयात किया जाएगा। ताकि इनकी बढ़ती कीमतों पर काबू किया जा सके। सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताने शिमला आई सीता रमण ने कहा कि जल्द ही बाजार में एक लाख टन दाल उपलब्ध होगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार दालों कि खेती के लिए किसानों को भी प्रोत्साहित कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ने दूध और उससे बने पदार्थों पर चीन से अयात पर रोक का फैसला लिया है। फलों और सब्जियों कि बढ़ती कीमतों के सवाल पर रमण ने बताया कि इनके उत्पादन के लिए कोई कृषि यार्ड नहीं है। और किसानों को भी इसका सही कीमत नहीं मिल रहा। ये उत्पाद उन इलाकों में भी नहीं पहुँच रहे हैं जहां इनकी सही मांग है। मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।