आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे रेलमंत्री सुरेश प्रभू

0

केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु रविवार को हरियाणा के दौरे पर रहेगें। रेलमंत्री यहां रेलवे के विभिन्न योजनाओं को उद्घाटन करने और नींव रखने आएंगे। प्रभु सोनीपत और जिन्द को जोड़ने वाली 81 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ हीं साथ चण्डीगढ़ से इन दोनों स्टेशनों के बीच एक सवारी गाड़ी को भी हरी झण्डी दिखाएगें। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बीते शनिवार को बताया था कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु चण्डीगढ़ से ही वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये कई और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 को जोड़ने वाली फुटओवर ब्रीज का उद्घाटन और चण्डीगढ़ मे मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का उद्घाटन शामिल है। इस कार्यक्रम की शुरूआत करीब 3 बजे होगी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर एमआरपी चार्ट लगाने के दिए आदेश