लिटिल फैन पर ‘मिताली राज’ ने जी खोलकर लुटाया प्यार

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपनी छोटी सी फैन पर ट्विटर पर खूब प्यार लुटाया। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें बच्ची ‘मिताली राज’ की जर्सी पहने हुए है। स्कूल फंक्शन के लिए बच्ची ने किसी स्टार या नेता की जगह ‘मिताली राज’ बनना तय किया। इस क्यूट तस्वीर पर कैप्टनमिताली को भी खूब प्यार आया और उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया।

बच्ची के पिता ने मिताली राज को टैग करते हुए बच्ची का विडियो ट्वीट किया। इस विडियो को मिताली ने अपने अकाउंट से रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है! अपने जीवन के हर प्रयास में तुम्हें सफलता मिले!’

इसे भी पढ़िए :  मिताली राज को तेलंगाना सरकार देगी एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार

Click here to read more>>
Source: NBT