‘माही’ का बर्थ डे आज, 35 साल के हुए ‘मिस्टर कूल’

0
धोनी
फाइल फोटो

‘मिस्टर कूल’ के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी आज 35 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज के ही दिन 1981 में झारखण्ड के रांची में हुआ था। वर्तमान में धोनी भारत की वन-डे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।

धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित तीनों बड़े टूर्नामेंटों में खिताब दिलवाया है।वैसे तो धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं लेकिन आइए जानते है उनके बारे में कुछ महत्वपुर्ण बातें-

इसे भी पढ़िए :  नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य चुनी गईं

धोनी को साल 2009 में भारत सरकार द्वारा क्रिकेट में सवश्रेष्ठ योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
धोनी ने साल 2008 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और आईसीसी वन्डे प्लेयर ऑफ़ दी इयर का पुरस्कार पाया था।
धोनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में बिहार रणजी टीम और असम क्रिकेट टीम के बीच अंडर-19 क्रिकेट मुकाबले में की थी।
31 अक्टूबर 2005 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में धोनी श्रीलंका के खिलाफ 183 * रन सिर्फ 145 गेंदों में बनाए
धोनी की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में 324 मैच खेले हैं,जिसमें से भारत को 175 मैचों में जीते,117 मैचों में हार,5 मैचों मे टाई और 15 मैचों में ड्रा हाथ लगी ।

इसे भी पढ़िए :  इस बार नए अंदाज में मनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन, केंद्र सरकार का रही है यह तैयारी