हरारे। पहले टी-20 मुकाबले में धोनी के धुरंधरों को जिंबाब्वे के जांबाजों से करारी हार झेलनी पड़ी। लेकिन आज टीम इंडिया के पास मौका है सीरीज में वापसी करने का। शुरुआती मैच में शिकस्त का सामना करनेवाली भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को सीरीज में बने रहने के लिए सोमवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को हर हाल में जीतना होगा। इससे पहले शनिवार को खेले गए पहले मैच में युवा भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।