रघुराम राजन की विदाई से शेयर बाजार में मयूसी!

0

मुंबई। रघुराम राजन द्वारा बतौर आरबीआई गवर्नर दूसरा टर्म लेने से इनकार करने के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन रुपया कमजोरी के साथ खुला, वहीं शेयर बाजार भी शुरुआत में औंधे मुंह गिरता नजर आया। सेंसेक्स 170 से अधिक और निफ्टी 60 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुले, जबकि रुपए ने सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 60 पैसे की कमजोरी के साथ 67.68 पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि कुछ समय बाद शेयर बाजार थोड़ा संभला। निफ्टी 0.02 फीसदी, यानी 1.35 अंक की तेजी के साथ 8,171.55 के स्तर पर देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  आप भी इस ऐप के जरिए PM मोदी को सीधे दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई