टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि गेंदबाजों को हमेशा लीडर की तरह सोंचना चाहिए। अनिल कुंबले को टीम इण्डिया के हेड कोच के रुप में एक साल के लिए नियुक्त किया गया है। वह टीम के चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, मैं जब क्रिकेट खेलता था तो हमेशा सोचता था कि मैं अपनी गेंदबाजी का कप्तान हूं। यही भावना मैं अपने गेंदबाजों में डालना चाहता हूं कि वह एक लीडर की तरह सोचें, क्योंकि वो एक लीडर ही हैं। इसके लिए मैं हर ज़रूरी चीज़ करूंगा।‘ बेंगलुरू में 5 दिनों के अभ्यास के बाद 45 साल के अपने इस नए कोच के साथ पहली बार वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होगी।