शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार कल

0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के कैबिनेट विस्तार की तारीख तय हो गई है। मंत्रिमंडल का विस्तार 30 जून यानी कल किया जाएगा, जिसके बाद शाम को पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
गौरतलब है कि अभी सरकार में 22 मंत्री हैं, जिनमें 18 कैबिनेट रैंक के और 4 राज्य मंत्री हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में कुछ सीनियर मंत्रियों को हटाए जाने कि अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं माना जा रहा है कि शिवराज अपने मंत्रिमंडल में 7 से 8 नए सदस्यों को शामिल कर सकते हैं। साथ ही अच्छे काम करने वाले मंत्रियों का कद बढ़ना भी तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बुरहानपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पार्टी के आदिवासी चेहरा रामलाल रौतेल, पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया और पहली बार विधायक बने विश्वास सारंग का मंत्री बनना तय है.

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होगे रामदास अठावले!