नई दिल्ली। दिल्ली में अगले महीने 22 फरवरी से शुरू होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए सोमवार(30 जनवरी) को भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। अनुभवी जीतू राय, गगन नारंग और हीना सिद्धू के अलावा कई नए चेहरे निशानेबाजी विश्व कप में भारत टीम का हिस्सा होंगे।
रियो ओलंपिक खेल चुके 12 में से नौ निशानेबाज भारतीय टीम में होंगे, लेकिन दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा टीम में शामिल नहीं है। साथ ही मानवजीत सिंह संधू और अयोनिका पाल भी टीम का हिस्सा नहीं है। कीनान चेनाई, मेराज अहमद खान, नारंग, जीतू, हीना, चैन सिंह और गुरप्रीत सिंह टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
नारंग सिर्फ राइफल प्रोन में टीम में जगह कायम रख सके हैं, लेकिन एयर राइफल या राइफल थ्री पोजिशन टीम में वह नहीं हैं। संग्राम दहिया और अंकुर मित्तल के साथ 14 बरस के शपथ भारद्वाज डबल ट्रैप टीम में हैं।
आगे पढ़ें, टीम में कौन-कौन है शामिल
































































