विश्वकप के लिए कबड्डी टीम का एलान, 7 अक्टूबर से अहमदाबाद में भिड़ेंगी 12 देशों की टीमें

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

1_1474395057

कोच बलवान सिंह ने कहा कि अहमदाबाद में टीम ने कैंप में अपने आप को तैयार कर लिया है और भारत की पूरी बैलेंस्ड टीम तैयार है। आने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जरूर खिताब हासिल करेगी। हमें यकीन है कि टूर्नामेंट में सभी देश अपनी बेहतरीन टीमें उतारेंगी और अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय सरजमीं पर हमें खिताब जीतना आसान नहीं होगा। इस मौके पर वर्ल्ड कप चैंपियन कैप्टन कपिल देव ने भारतीय टीम की जर्सी को लॉन्च किया। इसके अलावा कपिल देव ने अपनी कलर टीशर्ट भी अनूप कुमार को साइन करके दी जिसे पहन कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंका को विश्व कप में सीधे क्वालीफाई का दारोमदार, अब वेस्टइंडीज की हार पर

अनूप ने भी कपिल देव से उनके खेल के दौरान प्रैशर हैंडल करने के तरीके पूछे। कपिल ने जवाब दिया कि वे मैदान पर एक मिनट के लिए भी प्रैशर को अपने ऊपर हावी न होने दें। गेम का मजा लें और हमेशा अच्छे नतीजे ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के दैारान किसी भी खिलाड़ी से गलती हो कप्तान को हमेशा उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि जब टीम अच्छा खेलती है तो उसका क्रेडिट भी कप्तान को ही मिलता है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने ठोका शतक, भारत के एक विकेट पर 185 रन
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse