कोच बलवान सिंह ने कहा कि अहमदाबाद में टीम ने कैंप में अपने आप को तैयार कर लिया है और भारत की पूरी बैलेंस्ड टीम तैयार है। आने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जरूर खिताब हासिल करेगी। हमें यकीन है कि टूर्नामेंट में सभी देश अपनी बेहतरीन टीमें उतारेंगी और अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय सरजमीं पर हमें खिताब जीतना आसान नहीं होगा। इस मौके पर वर्ल्ड कप चैंपियन कैप्टन कपिल देव ने भारतीय टीम की जर्सी को लॉन्च किया। इसके अलावा कपिल देव ने अपनी कलर टीशर्ट भी अनूप कुमार को साइन करके दी जिसे पहन कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।
अनूप ने भी कपिल देव से उनके खेल के दौरान प्रैशर हैंडल करने के तरीके पूछे। कपिल ने जवाब दिया कि वे मैदान पर एक मिनट के लिए भी प्रैशर को अपने ऊपर हावी न होने दें। गेम का मजा लें और हमेशा अच्छे नतीजे ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के दैारान किसी भी खिलाड़ी से गलती हो कप्तान को हमेशा उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि जब टीम अच्छा खेलती है तो उसका क्रेडिट भी कप्तान को ही मिलता है।