Use your ← → (arrow) keys to browse
भारतीय टीम में अनूप कुमार कप्तानी करेंगे जबकि हरियाणा के दीपक हुड्डा, जसवीर सिंह, संदीप नरवाल, प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र नडा सुरजीत भी भारतीय टीम में शामिल हैं। पंजाब के मनजीत चिल्लर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि मोहित चिल्लर भी टीम में हैं। हिमाचल के अजय ठाकुर को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा तमिलनाडु के धर्मराज चेरालाथन, गुजरात के किरन परमार, यूपी के नितिन तोमर और राहुल चौधरी को भी टीम में शामिल किया गया है।
वीडियो में 2016 का साउथ एशियन गेम में देखिए भारत-बांगलादेश का मजेदार मैच।
Use your ← → (arrow) keys to browse