पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने दी भारत को बधाई, मलाला ने किया समर्थन

0
पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने दी भारत को बधाई

पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज लिखकर भारत को शुभकामना दी, साथ ही ये भी लिखा कि दोनों देशों को साथ मिलकर शांति, सहिष्णुता और आपसी प्यार के लिए काम करना चाहिए। इसके बाद नोबल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई ने भी शाहिद के सपोर्ट में एक ट्वीट किया।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने चीन के 3 पत्रकारों को देश छोड़ने के लिए कहा, खुफिया एजेंसियों ने जताई थी 'चिंता'

शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे भारत! पड़ोसी बदलने का कोई तरीका नहीं है। आओ साथ मिलकर शांति, सहिष्णुता और आपसी प्यार के लिए काम करें। मानवता को आगे बढ़ाएं।’

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव ने दिखाया दम, ओलंपिक में सुशील कुमार को हराने वाले पहलवान को 12-0 से किया चित

आफरीदी ने भारत को दी बधाई, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स, sports news in hindi, sports news

आफरीदी के इस ट्वीट के बाद दोनों देशों के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए आपसी संबंधों में सुधार की बात कही। लोगों ने दोनों देशों के बीच कड़वाहट को लेकर नफरत की राजनीति को जिम्मेदार बताया।

आफरीदी के ट्वीट के बाद नोबल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तानी युवती मलाला यूसुफजई ने भी उनका सपोर्ट किया। मलाला ने आफरीदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। शाहिद अफरीदी की बात से मैं पूरी तरह सहमत हूं। हमें शिक्षा और शांति के लिए एक-दूसरे का हाथ थामना चाहिए।’आफरीदी ने भारत को दी बधाई, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स, sports news in hindi, sports news

इसे भी पढ़िए :  ...