खाने तक को तरस रही कोच द्रविड़ और उनकी अंडर-19 क्रिकेट टीम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ क्रिकेटर तो इस ‘कैश क्रंच’ के कारण अपने पेरेंट्स पर निर्भर हो गए हैं। कोई नया पदाधिकारी नियुक्‍त करने के लिए बीसीसीआई सदस्‍यों को नया प्रस्‍ताव पारित करना होगा।

 

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हमने तय किया है कि जैसे ही सीरीज खत्‍म होगी, हम ‘डीए’  सीधे खिलाड़ि‍यों और सपोर्ट स्‍टाफ के खाते में भेज देंगे। बीसीसीआई में भी कई सारी समस्‍याएं हैं। हमारे पास पदाधिकारी नहीं है और हम किसी को भुगतान नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  नए BCCI अध्यक्ष बनते ही बोले अनुराग ठाकुर, “टीम इंडिया कोच के लिए निकालेंगे विज्ञापन”

 

भारतीय अंडर-19 टीम के एक सदस्‍य ने बताया कि मैच के दौरान किसी तरह से एक समय के भोजन का इंतजाम मेजबान एसोसिएशन की ओर से किया गया जबकि नाश्‍ते की होटल ने व्‍यवस्‍था की। सबसे बड़ी समस्‍या डिनर की है। हमें मुंबई के ऐसे बड़े होटल में ठहराया गया है जहां सेंडविच की कीमत ही 1500 रुपये के ऊपर है। ऐसे में खिलाड़ि‍यों के पास मैदान पर थकान से भरा दिन गुजारने के बाद बाहर खाना खाने का विकल्‍प ही बचता है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि के मुकदमे दायर करने पर जयललिता को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse