कुछ क्रिकेटर तो इस ‘कैश क्रंच’ के कारण अपने पेरेंट्स पर निर्भर हो गए हैं। कोई नया पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए बीसीसीआई सदस्यों को नया प्रस्ताव पारित करना होगा।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हमने तय किया है कि जैसे ही सीरीज खत्म होगी, हम ‘डीए’ सीधे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के खाते में भेज देंगे। बीसीसीआई में भी कई सारी समस्याएं हैं। हमारे पास पदाधिकारी नहीं है और हम किसी को भुगतान नहीं कर सकते।
भारतीय अंडर-19 टीम के एक सदस्य ने बताया कि मैच के दौरान किसी तरह से एक समय के भोजन का इंतजाम मेजबान एसोसिएशन की ओर से किया गया जबकि नाश्ते की होटल ने व्यवस्था की। सबसे बड़ी समस्या डिनर की है। हमें मुंबई के ऐसे बड़े होटल में ठहराया गया है जहां सेंडविच की कीमत ही 1500 रुपये के ऊपर है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास मैदान पर थकान से भरा दिन गुजारने के बाद बाहर खाना खाने का विकल्प ही बचता है।