Use your ← → (arrow) keys to browse
अश्विन ने विश्व क्रिकेट में खुद का हरफनमौला के रूप में स्थापित कर लिया है और आईसीसी की टॉप रैकिंग भी उनके आलराउंड प्रदर्शन को दोहराती है। 37 टेस्ट मैचों में उन्होंने 200 विकेट लिए हैं और 1400 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 34 (हरफनमौला की हैसियत से यह 34 का है) और गेंदबाजी औसत 25 का है।
Use your ← → (arrow) keys to browse