अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के 10 आतंकी ढेर, 2 करोड़ के ईनामी कमांडर की भी मौत

0
आतंकी
प्रतिकात्मक तस्वीर

पेशावर। पूर्वी अफगानिस्तान में एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान का एक शीर्ष कमांडर और कम से कम दस और आतंकवादी मारे गए। आतंकी संगठन के एक ताकतवर धड़े के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  शूटआउट में मारा गया बर्लिन का आरोपी, 12 लोगों की हुई थी मौत

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता आजम खान तारिक कथित रूप से पक्तिका प्रांत में कल अफगान एवं नाटो बलों के हवाई हमले में मारा गया।

इसे भी पढ़िए :  हंदवाडा में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, सेना ने दिए सबूत- पाक से आए से आतंकी

प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा और नौ दूसरे आतंकवादी भी अभियान में मारे गए। तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड़ रपए का इनाम था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को रूस की नसीहत- आंतकवाद पर करो कारवाई