शूटआउट में मारा गया बर्लिन का आरोपी, 12 लोगों की हुई थी मौत

0

नई दिल्ली। जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक(लॉरी) से रौंदकर 12 की जान लेने वाले संदिग्ध को आज सुरक्षा अधिकारियों ने मार गिराया। आपको बता दें कि बर्लिन के क्रिसमस बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा एक अंधाधुंध ट्रक (लॉरी) दौड़ाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, बर्लिन पुलिस शक के आधार पर शूटआउट में संदिग्ध को मार गिराया है।

इसे भी पढ़िए :  'बलूचिस्तान पर PM नरेंद्र मोदी के बयान से डर गया पाकिस्तान, तेज किए आर्मी ऑपरेशंस'